BREAKING NEWS

Wednesday, 13 December 2017

बस चालक की लापरवाही बनी दुर्घटना का कारण


मंगलवार की रात खड़ी ट्रकसे भिड़ गयी थी रोडवेज बस

         मुंगराबादशाहपुर। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में मंगलवार की रा
त हुई बस-ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत व आठ लोगों के घायल होने में प्रथम दृष्टया रोडवेज बस चालक की लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बन गयी। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज के राप्ती नगर डिपो की जनरथ बस संख्या यूपी 53 डीटी 4847 इलाहाबाद से सवारी लाद कर गोरखपुर जा रही थी।
बस जैसे ही मुंगराबादशाहपुर से आगे औद्योगिक क्षेत्र  सतहरिया के पास रात्रि लगभग 10.30 बजे पहुंची की ट्रक के टायर में फंसी गिट्टी निकालने हेतु पहले से ही नेशनल हाइवे की पटरी पर गैस सिलेन्डेर लाद कर खड़ी ट्रक में जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये। जिससे ट्रक के टायर की फंसी गिट्टी निकाल रहे ट्रक चालक 35 वर्षीय राम सेवक निवासी देवरिया व जनरथ बस के केबिन में बैठे परिचालक रविकांत पाण्डेय निवासी गोरखपुर की घटनास्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ केके मिश्र सदल बल घटनास्थल पर पहुंच लोगों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सतहरिया पहंचाया। जहां ट्रक चालक राम सेवक व बस परिचालक रविकांत पाण्डेय को देखते ही चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। जब की बस में सवार 50 वर्षीय जफरूल अंसारी, 40 वर्षीय सुरेश पाण्डेय, 38 वर्षीय शशीकांत, 42 वर्षीय देवेश पाण्डेय, 45 वर्षीय धर्मवीर पटेल सभी निवासी गोरखपुर तथा 25 वर्षीय जैद अख्तर, 55 वर्षीय प्रेम, 58 वर्षीय बेचू लाल सभी निवासी जौनपुर की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अन्य मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर के लिए रवाना कर दिया। दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने अन्त्य परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस को रविकांत की जेब से 11990 रूपये मिले हैं। समझा जाता है कि यह रकम यात्रियों से किराये के रूप में वसूला गया होगा। दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या रोडवेज बस के चालक की लापरवाही बतायी गयी। समझा जाता है कि बस चालक को झपकी इआ गयी होगी जिससे जब तक वह संभलता बस ट्रक से टकरा चुकी होगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात