बख्शा थाना पुलिस को मिली चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
जौनपुर। बख्शा थाना पुलिस ने तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की छह मोटर साइकिलें बरामद की हैं। तीन बाइक चोरों के पास से जबकि तीन उनकी निशानदेही पर बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चोरों का चालान कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष बख्शा शिव शंकर सिंह सहयोगियों के साथ मंगलवार की रात करीब आठ बजे अपराधियों की सुराग पतारसी में सक्रिय थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की मोटर साइकिलें लेकर ग्राम सराय हरखू, धनियामऊ के रास्ते बदलापुर की तरफ जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस दल ने सराय हरखू गांव की तरफ जाने वाली नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद तीन मोटर साइकिलों से तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। टार्च की रोशनी कर रूकने का संकेत देेने पर वे भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस दल ने घेर कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में उमेश गौतम उर्फ कृष्णा निवासी वासूपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, राम सिंह निवासी गांव सोनावां, थाना चांदा जिला सुल्तानपुर और विशाल कुमार गौतम निवासी गांव चितौड़ी थाना बख्शा हैं। इनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिलें क्रमश: यूपी 52 एडी-2513 हीरो सुपर स्प्लेंडर, यूपी 72 एएल-5236 काले रंग की हीरो पैशन प्रो और काले रंग की यूपी 44 एबी-0721 हीरो सीडी डीलक्स बाइक बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कुबूल किया कि वे जौनपुर और आस-पास के अन्य जिलों से वाहन चोरी कर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके एक परिचित के यहां दबिश देकर चोरी की तीन और मोटर साइकिलें बरामद कीं। इनमें काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर यूपी 62 एटी-0772, काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर यूपी 44 एडी-7075 और काले रंग की ही हीरो एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 72 आर-5236 है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रमोद कुमार यादव, एसआई राम दवन यादव कांस्टेबल संजय यादव, अजय साहनी, पवन दुबे, कृष्ण मुरारी पाल एवं सुभाष यादव रहे। पुलिस ने धारा 411, 413, 414, 419 एवं 420 भा. द. वि. के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का बुधवार को चालान कर दिया।
Post a Comment