BREAKING NEWS

Monday, 11 December 2017

लुटेरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, व्यापारी की मौत


दो अन्य गंभीर घायल, मुंगराबादशाहपुर में बीमा कलेक्शन सेंटर में दिनदहाड़े लूटपाट
ग्रामीणोंने घेर कर दोनों लुटेरों को पीटकर किया अधमरा, पल्सर मोटर साइकिल फूंकी 
   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर के नई बाजार मोहल्ला स्थित सुजानगंज तिराहा सोमवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम कलेक्शन सेंटर में लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों ने प्रतिरोध किए जाने पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे एक युवा व्यापारी की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए दो लुटेरों को धर दबोचा। उनकी पल्सर बाइक आग के हवाले कर दी और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सिपुर्द कर दिया। बुरी तरह से घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
   भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता रामनगर (जयपालपुर) निवासी कृष्ण कुमार शुक्ल ने नई बाजार मोहल्ला स्थित सुजानगंज तिराहे के निकट बीमा प्रीमियम कलेक्शन सेंटर खोल रखा है। सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे पल्सर बाइक सवार दो असलहाधारी बदमाश सेंटर पर धमक पड़े। उस समय सेंटर पर कृष्ण कुमार शुक्ल का पुत्र संदीप शुक्ल (30) बैठा था। बदमाशों ने असलहा सटा कर उसे आतंकित करते हुए रुपये से भरा बैग लूट लिया और भागने लगे। उसके शोर मचाने पर तिराहे पर मौजूद ग्रामीणों ने लुटेरों को ललकारते हुए दौड़ा लिया। खुद को घिरता देख लुटेरे अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। पीछा कर रहे ग्रामीणों में से एक विनय त्रिपाठी (32) पुत्र यशवन्त त्रिपाठी के सीने में गोलियां लगीं और वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सन्दीप शुक्ल के दाहिने कन्धे और पंवारा थाना क्षेत्र के भसोंट गांव निवासी राकेश मौर्य (50) पुत्र गंगा प्रसाद के जाँघ में गोली लग गई। वह दोनों भी घायल होकर धराशाई हो गए। बावजूद इसके ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों लुटेरों को बाइक सहित धर दबोचा। क्रोधित ग्रामीणों ने उनकी पल्सर बाइक फूंक दी और दोनों की पिटाई कर उन्हें अधमरा कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में एक राहुल उपाध्याय (26) पुत्र दिवाकर उपाध्याय ग्राम आधारपुर थाना अंतू और दूसरा विनय उपाध्याय (25) पुत्र अखिलेश उपाध्याय निवासी किशुनगंज प्रतापगढ़ हैं। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
   खबर लगते ही थानाध्यक्ष केके मिश्र सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके की नजाकत को देखते हुए आस-पास के अन्य थानों की भी पुलिस बुला ली। बुरी तरह से घायल दोनों बदमाशों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बदमाशों की गोली से घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर परिजन बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल की बजाय इलाहाबाद लेकर चले गए। नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज और दुस्साहसिक वारदात से लोग खास तौर पर व्यापारी तबका दहल उठा है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात