BREAKING NEWS

Monday, 11 December 2017

चोर नकदी और लाखों के जेवर समेट ले गए


   मडिय़ाहूं (जौनपुर)। हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात नगर के शिवाजी नगर खैरूद्दीनगंज के एक मकान में घुसकर 15000 नगदी सहित तीन लाख के जेवर उठा ले जाने में सफल रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात नगर के शिवाजी नगर खैरूद्दीनगंज स्थित वैभव कुमार साहू के मकान में घुसकर अलमारी में रखा 15000 नगदी सहित दो सोने का हार, नौ सोने की अंगूठी, 3 सोने की चेन, एक बाजूबंद, एक करधन, नथिया, बाली सहित लगभग तीन लाख कीमत का आभूषण उठा ले जाने में सफल रहे। परिजन मिर्जापुर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात में वापस आने पर मामले की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व डाग स्क्वायड की टीम ने चोरी का सुराग लगाने का प्रयास किया किंतु असफल रहे। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व में ही चोरों ने नगर के टीचर कालोनी से तीन घरों को निशाना बनाते हुए कई लाख का माल उठा ले जाने में सफल रहे थे। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम है जिसको लेकर नगर वासियों में आक्रोश है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी नहीं की है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात