BREAKING NEWS

Monday, 11 December 2017

दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं, युवक की मौत


दो अन्य गंभीर घायल, एक बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर 
सरायख्वाजा थाना के डाल्हनपुर गांव के पास हुई दुर्घटना 
   जौनपुर। लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर गांव के पास सोमवार को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी और दूसरी बाइक पर सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक को हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौकियां गांव का मनोज कुमार गौतम उर्फ विक्की (24) पुत्र मेवालाल गौतम गांव के ही अपने साथी राकेश कुमार (26) पुत्र शोभनाथ के साथ होंडा शाइन बाइक से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ जा रहा था। डाल्हनपुर गांव के पास कामता नगर मोड़़ के समीप शाहगंज की तरफ से आ रहे एक अन्य मोटर साइकिल सवार से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में मनोज कुमार गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी राकेश कुमार और दूसरी पल्सर बाइक पर सवार आदर्श कुमार सिंह (26) पुत्र मुनेन्द्र सिंह निवासी छताई कला कोतवाली शाहगंज बुरी तरह ेसे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र दुबे सहयोगियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए आदर्श सिंह को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। खबर पाकर हताहत युवकों के परिजन भी आ गए। बताते हैं कि आदर्श सिंह कहीं परीक्षा देने जा रहा था। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात