BREAKING NEWS

Monday, 11 December 2017

दो पक्षों में जमकर मारपीट, 13 जख्मी


   जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव में सोमवार को हैंड पंप से पानी लेने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में कराया गया। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। मल्हनी बाजार की सोनकर बस्ती में हैंड पंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष के इंद्रेश (25), बिहारी (55), राहुल (26), गोरख (18), प्रमोद (26), गीता (40), मुन्नी (38), फूलदेई (24) और बांके लाल सोनकर (65) घायल हो गए। दूसरे पक्ष के जितेंद्र (26), रवि शंकर (30), नितेश (8) और कपिल (26) को चोटें आईं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। घायलों का उपचार करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात