BREAKING NEWS

Monday, 11 December 2017

बैंक कैशियर को घायल कर लूटा


   केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द के पास सोमवार को सायंकाल बाइक सवार बदमाशों ने बंैक कैशियर को जख्मी कर नकदी, मोबाइल फोन और हेलमेट लूट लिया। रतनूपुर गांव निवासी नवल राजभर (30) जलालपुर थाना क्षेत्र के कुटीर चक्के कालेज परिसर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में बतौर कैशियर कार्यरत है। वह आम दिनों की भांति नवल राजभर ड्यूटी से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहा था। थानागद्दी-मोढ़ैला मार्ग पर रतनूपुर बाजार से 300 मीटर पहले शिवरामपुर खुर्द गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने कैशियर के सिर से हेलमेट उतार कर उसके सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। तब बदमाशों ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई की और उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। उसके मुताबिक पर्स में 1200 रुपये, एटीएम, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात थे। बदमाश 15 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल फोन, घड़ी, हेलमेट तथा बाइक की चाभी भी लूट ली और मोढ़ैला की तरफ भाग गए। भुक्तभोगी ने पैदल रतनूपुर बाजार पहुंचकर आपबीती सुनाई और 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केराकत कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात