मडिय़ाहूं कोतवाली इलाके में अलग-अलग स्थानों पर हुईं दुर्घटनाएं
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पड़ोसी जिले वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सुनही गांव निवासी विनोद सिंह (30)मुंबई से गोदान एक्सप्रेस से आ रहे अपने रिश्तेदार सनी सिंह (35) को रिसीव करने स्थानीय स्टेशन पर बाइक से आए थे। रिसीव करने के बाद नगर में खरीददारी करा कर शाम को जाते समय कोतवाली क्षेत्र के ही शिवपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहा अज्ञात वाहन धक्का मारते हुए भाग गया। हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजन भी आ गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों की सलाह पर परिजन विनोद सिंह प्राइवेट एंबुलेंस से वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर बड़ागांव थाना पहुंचे। पुलिस ने कहा दुर्घटना मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र में हुई है। पोस्टमार्टम वहीं की पुलिस कराएगी। तब परिजन रात में ही शव लेकर मडिय़ाहूं कोतवाली आए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनी सिंह का एक निजी हास्पिटल में उपचार चल रहा है।
एक अन्य हादसा कोतवाली क्षेत्र के ही पाली बाजार में हुआ। जफराबाद थाना क्षेत्र के कजगांव का निवासी अब्दुल करीम (24) पुत्र अब्दुल रहीम मोटर साइकिल से गोपालापुर गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वापस घर आते समय वह जैसे ही पाली बाजार में पहुंचा था,विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से जोरदार भिड़ंत आमने-सामने हो गई। करीम बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। उसे आस-पास के लोगों ने आनन-फानन 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
Post a Comment