BREAKING NEWS

Monday, 4 December 2017

इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार



चोरी की बाइक, कारतूस और तमंचा बरामद 

खेतासराय (जौनपुर)। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी है। इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल और असलहे बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों का चालान कर दिया।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम रविवार की शाम क्षेत्र में अपराधियों की सुराग पतारशी में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि पांच हजार का इनामी अपराधी मनोरथ राजभर पुत्र कुम्भकरण राजभर निवासी डंडसौली थाना खेतासराय दो साथियों के साथ यदुवंशी कालेज डोभी के पास मौजूद है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच सक्रियता दिखाते हुए वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तीनों आरोपी बाइक मोड़ कर भागना चाहे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पकड़े गए दो अन्य आरोपी पोरईखुर्द गांव के कार्तिक राजभर एवं सचिन राजभर हैं। तलाशी में एक आरोपी के पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए। इनके  पास से मिली टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल नंबर यूपी 44 एपी-4716 के बारे में पूछताछ करने पर कुबूल किया कि उन्होंने एक नवंबर की रात में सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना इलाके के दियरा गांव निवासी सोनू सोनी पुत्र सुरेंद्र सोनी से बाइक और मोबाइल फोन लूटा था। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेेें क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव, एसआई विनोद कुमार सचान, आरक्षी प्रदीप यादव, रामवृक्ष, अरविंद पाठक थे। पकड़े गए आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात