BREAKING NEWS

Monday, 4 December 2017

छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग को लेकर हंगामा


 
जौनपुर। तिलकधारी पीजी कालेज में छात्र संघ का चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भी छात्र नेताओं ने आन्दोलन जारी रखा। छात्र नेता समर्थकों के साथ प्राचार्य से मिलने से नाकाम होने पर हंगामा करने लगे। उन्होंने कालेज का गेट बंद कर प्रदर्शन कर धरना शुरु कर दिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन गईं जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र की पत्नी और कई अधिकारी गेट बंद होने के कारण फंस गए। हालात बिगडऩे की आशंका पर कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के लाठियां भांजने पर प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने गौरव सिंह और हर्षित सहित आधा दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। मालूम हो कि महाविद्यालय के छात्र नेता कालेज प्रशासन पर छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। महाविद्यालय प्रशासन भी चुनाव कराने के लिए तैयार है। प्राचार्य जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर चुनाव कराने के लिए उचित तिथियों को सुझाने का आग्रह कर चुके  हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात