BREAKING NEWS

Friday, 8 December 2017

सिकरारा के प्रमुख के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव

चार जनवरी को बैठक में होगा मत विभाजन, एसडीएम सदर प्रेक्षक नियुक्त  

जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निकट सहयोगी क्षेत्र पंचायत सिकरारा के प्रमुख विजय यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए बैठक 4 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर आहूत की गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र ने दी है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सिकरारा समरनाथ यादव ने क्षेत्र पंचायत के आधे से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशान सहित अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस गुरुवार को दी है। इसके परीक्षणोपरांत उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961, संशोधित अधिनियम 1994 तथा उत्तर प्रदेश पंचायत विधि संशोधन अध्यादेश 2007 की धारा 15 (3) (1) में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विचारार्थ उक्त बैठक आहूत की गई है। बैठक की अध्यक्षता के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है। वह बैठक की कार्यवाही अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत संपन्न करा कर उसकी प्रतिलिपि उसी दिन ही उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। मालूम हो कि सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह समर्थक क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की छड़ी सी लग गई है। पिछले महीने खुटहन की क्षेत्र पंचायत प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है। उक्त बैठक की कार्यवाही के दौरान हिंसा और आगजनी के मामले में धनंजय सिंह के खिलाफ खुटहन थाने में मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री एवं शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद चार दिन जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात