BREAKING NEWS

Friday, 8 December 2017

खड़ी बस से टकराई बाइक, सवार युवक की मौत

चंदवक थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के पास हुआ हादसा 

डोभी (जौनपुर)। वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर चंदवक थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के पास शुक्रवार की शाम खड़ी बस की टकरा जाने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक और बस को पकड़ लिया है। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
पड़ोसी जिले गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के ठुठवां गांव का निवासी विजय शंकर राम (25) पुत्र मकालू राम बाइक से अपनी ससुराल खुज्झी आ रहा था। गोनौली गांव के पास सड़क किनारे खड़ी बारातियों से भरी बस से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार विजय शंकर राम मरणासन्न हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसी दौरान उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में ले लिया। चालक और बस को पुलिस ने पकड़ लिया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात