BREAKING NEWS

Tuesday, 12 December 2017

बदमाशों ने चालक और खलासी को पीट कर ट्रक लूटा

दोनों को घायलावस्था में मछलीशहर के रामनगर गांव में फेंका 
   जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों ने चालक और खलासी को बंधक बना कर चालक व खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट ली। दोनों घायलावस्था में मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में फेंक दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक लूटी गई ट्रक और बदमाशों का पुलिस कोई सुराग नहीं पा सकी है।
   पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार गांव निवासी अंकित तिवारी और करौंदी कला थाना क्षेत्र के हिनुवाबाद निवासी बृजेश उपाध्याय अपने ट्रक को लेकर कादीपुर से झारखंड प्रांत के कर्नलगंज जा रहे थे। ट्रक धनियामऊ बाजार में पुलिया के पास पहुंचा था कि घात लगाकर पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक रोक ली। अंकित तिवारी और बृजेश उपाध्याय को नीचे उतार कर पीटने लगे। बदमाशों के अन्य साथी ट्रक लेकर फरार हो गये। उधर, दोनों को बुरी तरह से मारने-पीटने के बाद बदमाशों ने बंधक बना कर कार पर लाद लिया और मछलीशहर कोतवाली के मडिय़ाहूं मार्ग पर स्थित रामनगर गांव से गुजरी सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए। उधर से गुजर रहे कोठारी गांव निवासी रमा शंकर गौतम ने दोनों को घायलावस्था में सड़क किनारे देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों ने पुलिस को आपबीती बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई। मंगलवार देर शाम खबर लिखे जाने तक पुलिस काफी भाग-दौड़ के बावजूद लूटे गए ट्रक और बदमाशों का कोई सुराग नहीं पा सकी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात