BREAKING NEWS

Wednesday, 13 December 2017

बदमाशों ने डाक्टर से 2 लाख रुपये लूटे


सिंगरामऊ में रेलवे क्रासिंग के पास हुई सनसनीखेज वारदात 

     सिंगरामऊ (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक चिकित्सक से असलहों के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। डिक्की में रखे एक लाख रुपये और लाइसेंसी बंदूक बच गई। पुलिस एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी डा. आदित्य मौर्य जिला मुख्यालय पर हर कर चिकित्सा पेशे से जुड़ा है। वह मंगलवार की रात में निजी मारुति स्विफ्ट कार से गृह गांव आ रहा था। रात करीब आठ बजे वह लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरपालगंज रेलवे स्टेशन के आगे पूर्वी केबिन के पास रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद कुछ ही दूर पहुंचा था कि सड़क पर घात लगा कर खड़े बदमाशों ने आगे आकर कार रोकने के लिए मजबूर कर दिया। कार रूकते ही बदमाशों ने असलहे के बल पर डाक्टर के पास बैग में मौजूद दो लाख रुपये लूट लिए। कार की डिक्की में रखे एक लाख रुपये तथा लाइसेंसी बंदूक पर बदमाशों की नजर नहीं पड़ी। बंदूक और एक लाख रुपये लुटने से बच गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। भुक्तभोगी डा. आदित्य मौर्य ने तुरंत यूपी-100 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। डा. आदित्य मौर्य से घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद लुटेरों की तलाश में पुलिस ने भाग-दौड़ की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं पा सकी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी, सीओ बदलापुर और अन्य पुलिस अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए। डा. आदित्य मौर्य की तहरीर पर पुलिस एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार की शाम खबर लिखे जाने तक लुटेरे पकड़े नहीं जा सके हैं। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात