लाइन बाजार और मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना
जौनपुर। जिले में मंगलवार की रात अलग-अलग स्थानों पर टे्रन से कटने से युवक और युवती की मौत हो गई। युवक ने खुदकुशी की जबकि युवती के पिता ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेल पटरी पर रखे जाने की आशंका जताई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शहर से सटे भूपतपट्टी में नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज के पास बुधवार की सुबह रेल पटरी पर युवक की क्षत-विक्षत लाश दिखाई पडऩे से सनसनी फैल गई। रेलवे लाइन के पास हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक लावारिस अवस्था में खड़ी थी। मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के रूहट्टा मोहल्ला निवासी पंकज शुक्ला के रूप में हुई। घटनास्थल के पास खड़ी बाइक उसी की थी। परिजन के अनुसार पंकज मंगलवार की रात किसी कार्य से जाने की बात कह कर घर से बाइक से निकला था। देर रात वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित होकर उसे खोजने लगे लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार की सुबह उसकी लाश पाई जाने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने किसी टे्रन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रेल प्रखंड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के आशापुर गाँव के पास मुंगलवार की देर शाम एक युवती की रेल पटरी पर क्षत-विक्षत लाश दिखाई पड़ी। उसकी मौत टे्रन से कट कर हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई विजय मिश्र शव को कब्जे में लेकर थाने ले आए। बुधवार की सुबह पूरे इलाके में यह बात फैल गई। दोपहर में खबर लगने पर आए पड़ोसी जिले इलाहाबाद के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के ग्राम पतवा निवासी गया प्रसाद ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री मौसम (20) के रूप में की। बताया कि मौसम मंगलवार को ही अपनी ननिहाल आशापुर आई थी। उसने आशंका जताई कि उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देेने के लिए शव को रेल पटरी पर रख दिया गया। ऐसा कोई कारण नहीं था जिससे वह खुदकुशी करती। एसआई विजय मिश्र ने पूछने पर बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस बात की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेल पटरी पर रख दिया।
Post a Comment