खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के जौकाबाद गांव के पास से मंगलवार को सायंकाल बदमाशों ने सराफा कारोबारी से तमंचे के बल पर सोने के आभूषण और मोबाइल फोन लूट लिया। जाते समय बदमाश उसकी मोटर साइकिल की चाबी भी छीन ले गए। खबर मिलने पर पुलिस मौका मुआयना करने के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
इसी थाना क्षेत्र के इमामपुर निवासी राजू सोनी की पनौली बाजार में सोने-चाँदी के आभूषण की दुकान है। आम दिनों की तरह मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। बाजार के बगल अंबेडकर प्रतिमा से आगे बढऩे पर बाइक पर सवार दो युवक घात लगा कर उसका पीछा करने लगे। समानांतर बाइक लेकर चल रहे दोनों नकाबपोश बदमाशों पर उसे शक नहीं हुआ। जौकाबाद गाँव में सुनसान स्थल के पास दोनों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। खतरा भांप कर राजू सोनी भागने का प्रयास करने लगा लेकिन बदमाशों ने उसे दबोच लिया। तमंचा सटा कर आतंकित करते हुए उसकी जेब में मौजूद पंद्रह ग्राम वजनी सोने के झमुके और झाला लूट लिया। उसके जेब में मौजूद मोबाइल फोन भी छीन लिया। बदमाशों ने उसकी बाइक की चाबी भी छीन ली और खुटहन की तरफ भाग गए। उसके शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सराफा कारोबारी से बदमाशों का हुलिया आदि पूछने के बाद उनकी तलाश में जुट गई। खबर देने तक काफी भाग-दौड़ के बाद भी पुलिस उनका कोई सुराग नहीं पा सकी। जिले में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं से कारोबारियों में दहशत फैल गई है।
Post a Comment