BREAKING NEWS

Saturday, 16 December 2017

जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जलालपुर के बच्चों का रहा दबदबा


बीआरसी जलालपुर त्रिलोचन महादेव के परिसर में हुआ आयोजन

जलालपुर। जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में अधिकांश प्रतियोगिताओं में जलालपुर के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। योगा में मुंगराबादशाहपुर को प्रथम स्थान मिला तथा जलालपुर को द्वितीय स्थान एकांकी में बरसठी प्रथम जिमनास्टिक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करंजाकला प्रथम तथा जलालपुर द्वितीय तथा जिमनास्टिक बालक वर्ग में क्रमश: जलालपुर प्रथम व द्वितीय रहा लोकगीत में मुंगराबादशाहपुर प्रथम महाराजगंज द्वितीय अंताक्षरी जलालपुर प्रथम सिकरारा द्वितीय टीम योगासन में डोभी प्रथम सुलेख में जलालपुर प्रथम गोला फेंक प्राथमिक में मडिय़ाहूं प्रथम जूनियर वर्ग में जलालपुर प्रथम 600 मीटर रेस में धर्मापुर प्रथम चक्र प्रक्षेपण प्राथमिक वर्ग में रामनगर प्रथम शाहगंज द्वितीय जूनियर में मडिय़ाहूं क्रमश: प्रथम द्वितीय सुलेख जूनियर वर्ग में केराकत प्रथम जलालपुर द्वितीय मानचित्र में जलालपुर प्रथम मुंगरा बादशाहपुर द्वितीय कुश्ती 32 किलोग्राम में धर्मापुर प्रथम 35 किलोग्राम में मडिय़ाहूं प्रथम 37 किलोग्राम में मडिय़ाहूं प्रथम 39 किलो में धर्मापुर प्रथम 41 किलो में मडिय़ाहूं प्रथम 40 किलो में मुफ्तीगंज प्रथम 45 किलो में मडिय़ाहूं प्रथम 45 किलो में धर्मापुर प्रथम 49 में मडिय़ाहूं प्रथम वालीबाल प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जलालपुर प्रथम मडिय़ाहूं द्वितीय खोखो में बालक वर्ग में मुगराबादशाहपुर प्रथम बालिका वर्ग में  मडिय़ाहूं प्रथम बालक कबड्डी बालक वर्ग में मडिय़ाहूं प्रथम रहा समापन समारोह के दौरान छात्राओं के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करंजाकला के छात्र-छात्राओं ने जिमनास्टिक कस्तूरबा बालिका विद्यालय धर्मापुर की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति गीत प्राथमिक विद्यालय छठवां मुंगराबादशाहपुर के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक राष्ट्रीय भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी त्रिलोचन जलालपुर की छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया सभी विजेता छात्र-छात्राओं को जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक एक राष्ट्र का निर्माता होता है आज के समाज में शिक्षक की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस दिन शिक्षक अपने कर्तव्य से विमुख हो जायेगा उस राष्ट्र का पतन होना सुनिश्चित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने दो दिवसीय प्रतियोगिता समारोह में आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद असलम के द्वारा तथा अध्यक्षता अतुल प्रकाश नेकिया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह, डा. कमलेश सिंह गिरीश सिंह, सविता देवी, कमलेश सिंह, बृजेश मोर्य, पिंटू पांडे, मोहम्मद सलीम, पवन सिंह, वीरेंद्र मौर्य, रायसाहब शर्मा समेत जिले के सभी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात