गला घोंट कर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
मछलीशहर (जौनपुर)। पंवारा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में जिस किशोरी की हत्या कर फेंकी गई निर्वस्त्र लाश मिली थी उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। उसकी हत्या सिर में चोट पहुंचाने के बाद गला घोंट कर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मछलीशहर कोतवाली और पंवारा थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है। छानबीन में जुटी पुलिस कातिल को कब तक पकड़ कर मामले का खुलासा करती है यह देखने की बात होगी।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कलां गांव की प्रियंका यादव (17) पुत्री राम समुझ यादव गुरुवार की रात करीब आठ बजे घर से बिना कुछ बताए निकल गई थी। उसकी शुक्रवार की सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव बरेठी में खेत में निर्वस्त्र लाश पाई गई थी। शव मिलने के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इसमें एक यह भी थी कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया होगा। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने रिपोर्ट मेें साफ किया कि किशोरी की हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के बाद गला घोंट कर की गई। उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया गया था। रिपोर्ट में रेप न होने की पुष्टि से पुलिस को राहत की सांस मिली है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष पंवारा का कहना है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब पुलिस का ध्यान इसी पर केंद्रित है कि किशोरी की हत्या किसने और क्यों की। मृतका नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
Post a Comment