BREAKING NEWS

Saturday, 16 December 2017

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा स्नेहा सुपर स्पेशियलटी हास्पिटल


रियायती दरों पर हो रही जॉचे, बिना फीस के देखे जा रहें मरीज

जौनपुर। शहर के एक निजी हास्पिटल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुरु हुई मुफ्त ओपीडी सेवा गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं शहर में ही मिल जा रही हैं। इन डाक्टरों की टीम में कई महिला रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
शहर के जाने-माने फिजीशियन डा० आरए मौर्य द्वारा शुरु की गई यह सुविधाएं गरीबों के लिए एक प्रकार से वरदान साबित हो रही है। डा० श्री मौर्य ने  बताया कि स्नेहा सुपर हास्पिटल में बीएचयू एवं बाहर के विभिन्न रोगों के प्रख्यात डाक्टर जिनमें डा० ज्योति पंकज, डा० सौरभ निगम एमडी मेडिसीन, डा० स्वतंत्र सिंह एमबीबीएस एमडी, डा० आशीष अनुरागी एमएस आर्थों, डा० बीती सिंह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा० रचिता निगम एमबीबीएस स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डा० पुष्कर चन्द्र सर्जन आदि चिकित्सकगण प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा सर्जरी, हड्डïी एवं जोड़, के अलावा शूगर ब्लड पे्रशर, थायराइड, मलेरिया, टायफाइड, डेंगू, लकवा, कमर दर्द एवं स्याटिका रोग, पेट, आँत, लीवर, किडनी, बे्रस्ट, पोस्टेट, यूट्स, मानसिक आदि रोगों के जानकार डाक्टर भी प्रतिदिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डा० श्री मौर्य ने आगे बताया कि हमारे हास्पिटल में महिलाओं और पुरूषों के सभी प्रकार के आपरेशन की व्यवस्था भी गयी है। अस्पताल में थायराइड की जॉच मात्र दो सौ रूपए, सीटी स्कैन मात्र एक हजार, डिजीटल एक्सरे (चेस्ट) मात्र सौ रूपए के साथ अन्य जाचें भी बेहद रियायत दर पर की जा रही है। इस प्रकार की सारी सुविधाएं एक साथ जनपद में पहली बार स्नेहा सुपर स्पेशियलटी हास्पिटल में देखने को मिल रही है। अस्पताल में इमरजेन्सी, ट्रामा, आईसीयू और आपरेशन के अलावा एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। स्वच्छ एवं खुले वातावरण में स्थित इस अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। अब जनपद के मरीज को उपचार कराने के लिए बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। डा० मौर्य ने बताया कि पूर्व की भांति समय-समय पर हास्पिटल में शिविर भी लगाये जायेंगे जिससे रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पूरी तरह से मिलता रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात