राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष, बांटी मिठाई
जौनपुर। राहुल गांधी के शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष पद सँभालते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे दागे। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और मिठाई बांटी। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन तो मजजूूत होगा ही देश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।
ओलंदगंज स्थित एक होटल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बीएचयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चंचल सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेसजन ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे दाग कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश का नौजवान और किसान अब राहुल गांधी के साथ खड़ा हो गया है। खुशी जताने वालों में बृजेश तिवारी, महेंद्र नाथ राय, रमेश मिश्र, राजेंद्र प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, इरफान अहमद, बीडी गुप्ता, परवेज हसन, चंद्र शेखर सिंह, रमा शंकर गौतम, हुकुम सिंह, अभिमन्यु तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। खुटहन संवाददाता के अनुसार कांग्रेस के पिलकिछा कार्यालय पर ब्लाक इकाई अध्यक्ष राकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जताई। राकेश मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बुलंदियों पर पहुंचेगी। वे युवा सोच के ब्यक्ति हंै। वह युवाओं में नया जोश भरेंगे। इस मौके पर परवेज अहमद, प्रेमलाल यादव, पंडा शर्मा, विकास उपाध्याय, रामानन्द दूबे, विजय उपाध्याय, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment