मृतकों की संख्या दो हुई, एक साथ दफनाए गए दोनों भाइयों के शव
नौपेड़वांमें पटाखा फैक्ट्रीमें बिजलीके शार्ट सर्किट से हुआ था हादसा
बख्शा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में शुुक्रवार को अपराह्न पटाखा विक्रेता और निर्माता के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से अगलगी में बुरी तरह से झुलसे उसके बड़े बेटे की भी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिवार ेमें कोहराम मच गया। छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। शनिवार की देर शाम दोनों बेटों का एक साथ जनाजा निकला तो पूरा बाजार शोकाकुल हो गया।नौपेड़वां बाजार निवासी पटाखा बनाने और बेचने के लाइसेंसी मोहम्मद शरीफ के घर में शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। हादसे के समय मोहम्मद शरीफ अपनी बीवी के साथ प्रतापगढ़ में रिश्तेदारी में शादी में शरीक होने गया था। पटाखों में विस्फोट और आग लगने से उसके छोटे बेटे आरिफ (12) की बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई थी। बुरी तरह से झुलसे दूसरे बड़े बेटे आशिक (22) को हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया था। शनिवार की सुबह उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे बेटे की भी मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। नात-रिश्तेदारों के मातमपुर्सी के लिए आने का सिलसिला शुरु हो गया। मालूम हो कि मोहम्मद शरीफ की दो बेटियों सोनी (18) तथा तनु (15) को घटना के समय घर के दूसरे तल पर मजदूर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने जान की बाजी लगा कर सुरक्षित बचा लिया था। हादसे में दोनों को खो देने से पिता शरीफ एवं मां बेबी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उधर, शुक्रवार की रात करीब 9 बजे घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार द्विवेदी ने थानाध्यक्ष के साथ शरीफ की दुकान का ताला खोलवा कर फोटोग्राफी कराई। परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
Post a Comment