आल इण्डिया कुरैश विकास मंच ने आयोजित किया नागरिक अभिनन्दन समारोह
जौनपुर। आल इण्डिया कुरैश विकास मंच के तत्वाधान में शहर के कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष माया टण्डन का नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया।

समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को कुरैश विकास मंच के अध्यक्ष अरशद कुरैशी ने बैज लगाकर स्वागत किया। जिसके बाद उपस्थित समाजसेवी व सभ्रंात नागरिकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात हनीफ असांरी, अनवारूल जौनपुरी व अदनान जौनपुरी द्वारा स्वागत गीत पढ़ के मुख्य अतिथि को भेट किया गया, साथ ही साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माया टण्डन ने अपने स्वागत अभिभूत होकर कहा कि हमारे शहर की सम्मानित जनता ने जिस तरह से लगातार चौथी बार हमारे उपर विश्वास जताया है, मैं इसके लिए आजीवन ऋणी रहूगीं और यह हमारे उपर एक बहुत बड़ा कर्ज के रूप में है। इसको शहर का सर्वांगीण विकास करके उतारने का प्रयास करूगीं। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने लगातार तीन बार आपकी सेवा की है और अब आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करूगीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में दिनेश टण्डन ने कहा कि यह नागरिक अभिनन्दन समारोह आम जनता को समर्पित करना चाहता हूं, क्योंकि जिस तरह से आप लोगों ने हम पर विश्वास और भरोसा जताया है उसके लिए हृदय के गहराईयों से अभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहर को एक आदर्श शहर के रूप में पहचान दिलाया जाएगा जिसके लिए हमें आप से सहयोग की अपेक्षा है। समारोह सभासदगण के रूप में मौजूद जगदीश चन्द्र मौर्य, हुस्नआरा, राम अवतार सोनी, अबुजर शेख, सरफराज अहमद, मो. शहनवाज एवं प्रतिनिधि के रूप में इरशाद मसूंरी का माल्यार्पण करके स्वागत करते हुऐ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सोमेश्वर केसरवानी, हनीफ अंसारी, रवि मिंगलानी, निहाल अंसारी, ताज मोहम्मद, कुरैशी, उजैर कुरैशी, हाजी नूर मोहम्मद, अली अहमद कुरैशी, संजय जांडवानी, रईस कुरैशी, सलीम कुरैशी, राधेरमण जायसवाल, मोईन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment