दुकानके पीछे फेका मिला ताला
महराजगंज। स्थानीय थाना के मंगलानगर ठेगहा बाजार के एक मेडिकल स्टोर में गुरूवार की रात चोरों ने शटर में लगा दोनों तरफ का ताला काट कर हजारों रूपये की दवा और करीब डेढ हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह टूटा ताला और काउन्टर बाक्स कुछ दूर दुकान के पीछे फेका मिला।
जानकारी के अनुसार सिंगरामऊ भूला निवासी रमाकान्त वर्मा महराजगंज के मंगलानगर ठेगहा में शिव गुरू वर्मा मेडिकल स्टोर के नाम से हरिश्चन्द यादव के मकान में किराये पर कई वर्षों से दुकान खोल रखी है। प्रतिदिन की भांति गुरूवार शाम मेडिकल स्टोर बन्द कर रमाकान्त वर्मा अपने घर सिंगरामऊ भूला चले गये। सुबह दुकान का ताला कटा और सटर खुला देख मकान मालिक हरिश्चन्द ने फोन कर रमाकान्त को जानकारी दी। खबर मिलते ही दुकानदार आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा तो देखा काउन्टर और दवाएं बिखरी पड़ी रही। जुटी भीड़ ने दुकान के पीछे कुछ दूरी पर दुकान का कटा दोनों ताला और काउन्टर बाक्स देखा। रमाकान्त वर्मा ने बताया कि काउन्टर में करीब डेढ हजार नगद और करीब पांच हजार रूपये की महंगी दवा दुकान से गायब है। उसका यह भी कहना है कि उसने पुलिस को डर वश खबर नहीं दिया है।
Post a Comment