टीडी कालेज से निकाली गई कौशल रैली
जौनपुर। कौशल विकास मिशन स्थापना सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को कौशल रैली का आयोजन किया गया। कौशल रैली का उद्धाटन मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि कौशल विकास बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। बगैर कौशल का विकास किये आज के दौर में रोजगार पाना कठिन है।

उ.प्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान कर प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार से जोडऩा है। इसके अन्र्तगत जनपद में ३० प्रशिक्षण केन्द्रों पर हजारों युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कौशल रैली में लगभग दो हजार की संख्या में प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुये। कौशल रैली महाराणा प्रताप व्यायाम शाला टीडी कालेज से प्रारम्भ होकर जेसीज चैराहा, रोडवेज, कलेक्टे्रट, लाइन बाजार से गुजरते हुये बीआरपी प्रांगण में समाप्त हुई। कौशल रैली के आयोजन स्थल पर नुक्कड नाटक के द्वारा कौशल विकास की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा कौशल रैली के दौरान कौशल विकास की महता पर जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। कौशल रैली के उद्धाटन के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डीसी मनरेगा कमलेश सोनी, समाज कल्याण अधिकारी (विकास) केएन तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी विपीन कुमार यादव, एआर कोआपरेटिव गणेश गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राहुल सिंह, जीआईटीआई के फोरमैन बीबी सिंह, एमआईएस मैनेजर राजीव कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव, जनकल्याण सेवा समिति के अरविन्द सिंह, बृजेश सिंह, अमित सिंह, डा. बीआर अम्बेडकर टेक्निकल एण्ड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के अजय सोनकर, मनीष सोनकर व विनय दुबे, वाश नालेज ग्रोथ इनीशिएटीव के संजय गुप्ता, मेधा विनकाम के दिनेश गुप्ता, प्रदीप कुमार, एएसटीएम के चन्द्रमणी कुमार, आरएसडब्लुएम के केन्द्र प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होने जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ उठायें।
Post a Comment