डीएमको ज्ञापन सौंपकरकी कार्यवाहीकी मांग
जौनपुर। जनपद में आटो एवं ई-रिक्शा चालकों पर हो रहे शोषण के
सन्दर्भ में चालकों ने आम आदमी पार्टी आटो चालक प्रकोष्ठï के अध्यक्ष कमलेश गिरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जहां सभी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

चालकों ने कहा कि शासन प्रशासन तथा समाज के कुछ दबंग व आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा जिलाधिकारी के नाम का आड़ लेकर उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आज तक कानूनी रूप से कोई स्टैण्ड चालकों को नहीं दिया गया। इतना ही नहीं स्टैण्ड न होने के बावजूद नो पार्किंग एरिया में जबरदस्ती वाहनों का चालान कर दिया जाता है। पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर तिराहा पर बीच स्थान पर स्टैण्ड एलाट कर यह कहा गया था कि इसी जगह वाहन लगाकर यहीं से सवारी लादकर जाइए लेकिन वर्तमान में एआरटीओ द्वारा कहा जा रहा है कि यहां वाहन नहीं लगेगा। इस सम्बन्ध में जब एआरटीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप लोग जाकर डीएम से बात करिए। आटो चालकों ने कहा कि इस आपाधापी में जनपद में आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा वाहनों के किराए का भी निर्धारण नहीं हो पा रहा है। इन्हीं सब समस्याओं से प्रभावित होकर प्रशासन एवं समाज के कुछ दबंग, गुण्डे किस्म क लोग जबरदस्ती वाहन चालकों से प्रतिदिन अवैध वसूली करते हैं। न देन पर डाराते, धमकाते व वाहनों का चालान कराने की धमकी देते हैं। जिससे आटो एवं ई-रिक्शा चालक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं व आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। चालकों ने एक स्वर में मांग किया कि जनपद में विभिन्न मार्गों का वाहन किराया निश्चित करते हुए अम्बेडकर तिराहा के बीच व जनपद में अन्य स्थानों पर एक निश्चित वाहन स्टैण्ड बनवाया जाय। चालकों से वसूली करने वालों पर कार्यवाही की जाय।
Post a Comment