जनपदवासियों में हर्ष की लहर

डा. अहमद राजकीय बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान (ग्रिड) चंडीगढ़ में सहायक प्रोफेसर, विशेष शिक्षा में मानसिक मंदता के रूप में काम कर रहे हैं। विशेष शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए डा. अहमद को उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। हाल ही में उन्हें डा. रीटा पेशावरिया सम्मान जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा प्राप्त हुआ। इसके पूर्व इन्हें डा. जेके त्रिवेदी पुरस्कार से भी नवाजा गया है। डा. वसीम अहमद की इस उपलब्धि से जनपद गौरवान्वित हुआ है। डा. अहमद के मार्गदर्शक रहे ग्रिड के संयुक्त निदेशक प्रो. बीएस चवन को वे अपना प्रेरणास्रोत मानते हुए अपनी सफलता का श्रेय उन्हें दिया।
Post a Comment