BREAKING NEWS

Wednesday, 6 December 2017

गृह कलहसे तंग युवकने लगायी आग


सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव में एक युवक ने गृह कलह से तंग आकर अपना शरीर जला डाला। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राजेश पुत्र परसू बुधवार को सुबह घर में बैठा था कि अचानक किसी पुरानी बात को लेकर घर वालों से कहासुनी हुई और उसने घर में ही गैलेन में रखे मिट्टी के तेल को ऊपर गिरा लिया और आग लगा ली। घर वाले अभी कुछ समझ पाते कि शरीर को अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। परिजन उसे सुइथाकला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां स्थित गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात