BREAKING NEWS

Monday, 4 December 2017

चोरोंने उड़ाई बाइक


शाहगंज। थाना क्षेत्र के डाक खाना तिराहे के समीप से रविवार की रात चोरों ने बाइक पार कर दिया। घटना की तहरीर भुक्तभोगी द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। नगर के भादी मोहल्ला निवासी बेलाल हुसैन पुत्र नजमुल हसन अपने भाई मीसम अली की हीरो होंडा सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 62 एके 8565 लेकर बाजार आया था। तिराहा स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान के सामने बाइक खड़ी करके काम से गया। कुछ देर बाद लौटा तो बाइक नदारत थी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात