BREAKING NEWS

Monday, 4 December 2017

हमलावर दूसरे दिन भी पकड़ से बाहर


मडिय़ाहूँ (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सरेआम स्कूटी सवार डीजे संचालक को गोली मार कर भाग जाने वाले बोलेरो सवार बदमाशों को वारदात के 24 घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिला अस्पताल में भर्ती डीजे संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। मालूम हो कि नगर में वाराणसी रोड पर रेलवे क्रासिंग के उस पार अरुण कुमार पटेल (38) की डीजे और लाइटिंग की दुकान है। रविवार की शाम अरुण स्कूटी से दुकान पर जा रहा था। रेलवे क्रासिंग पर जाम होने के कारण स्कूटी से एक बोलेरो में धक्का लग गया। बोलेरो पर सवार लोगों से अरुण कुुमार की कहासुनी होने लगी। इसी दौरान बोलेरो सवार युवकों में से एक ने पिस्टल से अरुण कुमार पटेल को तीन गोलियां मार दीं। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। मौके पर पहुंचे सीओ मडिय़ाहूं राम भवन यादव ने पूछने पर कहा कि बोलेरो सवार बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सोमवार को पूछने पर सीओ ने कहा कि बोलेरो का नंबर टे्रस कर लिया गया है। अभी घायल युवक की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए मामला पंजीकृत नहीं किया गया है। उधर, घायल अरुण कुमार का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात