विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नहीं, क्षमताओं को देखें: मंजू पासवान
जौनपुुर। विश्व विकलांग दिवस के सिलसिले में साप्ताहिक कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को रचना विशेष विद्यालय रासमंडल के दिव्यांग बच्चों ने शहर मेंं जन जागरुकता रैली निकाली। विद्यालय परिसर से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

रैली में शामिल दिव्यांग बच्चे हाथों में आओ मिल कर करें संकल्प, जन जागरुकता एक विकल्प। विशेष शिक्षा आई है, नई रोशनी लाई है। मानव मानव एक समान, विकलांगता का मिटे निशान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली मानिक चौक, शाही किला, ओलंदगंज होती हुई जेसीज चौराहा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए मंजू पासवान ने कहा कि विशेष बच्चों की अक्षमताओं को नकारते हुए उनमें निहित क्षमता को देखना चाहिए जिससे सामान्य तथा विशेष बच्चों में एकरूपता आ सके। वहां से ैरैली वापस विद्यालय परिसर आकर समाप्त हुई। समापन अवसर पर गोष्ठी में विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने कहा कि समाज को विशेष बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे आकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। गोष्ठी को विद्यालय के प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, सचिन यादव, धर्मेंद्र, अरविंद यादव, अंबे देवी, नितेश सिंह आदि ने संबोधित किया।
Post a Comment