BREAKING NEWS

Sunday, 3 December 2017

डीजे संचालक को बोलेरो सवार बदमाशों ने मारी गोली


नगर में वाराणसी रोड पर सरेआम वारदात को अंजाम देकर भाग निकले

मडिय़ाहू (जौनपुर)। नगर में वाराणसी रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर रविवार की शाम सरेआम बोलेरो सवार बदमाशों ने डीजे संचालक को गोली मार दी। ओवरटेकिंग को लेकर हुई कहासुनी प्राणघातक हमले का कारम बनी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दिलावरपुर मोहल्ले का निवासी डीजे संचालक अरुण कुमार पटेल (40) शाम करीब छह बजे स्कूटी से घर से बाजार आ रहा था। रेलवे क्रासिंग पर पास लेने के चक्कर में बोलेरो सवार युवकों से कहासुनी हो गई। बोलेरो में सवार आधा दर्जन युवकों में से एक ने पिस्टल से अरुण कुमार पर गोलियों की बौछार कर दी। उसके पेट में तीन गोलियां लगीं और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। कुछ लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए बाइक से पीछा किया तो लेकिन बोलेरो सवार हमलावर भागने में सफल हो गए। घटना से दहशत का माहौल बन गया। दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। रास्ता जाम में आधे घंटे तक वाहन के फंस जाने से पुलिस हमलावरों का पीछा भी नहीं कर सकी। आस-पास के लोगों ने घायल अरुण कुमार को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में पूछने पर क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार बोलेरो टे्रस कर ली गई है। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात