BREAKING NEWS

Saturday, 16 December 2017

उपचार हेतु निकले अधेड़ की मौत


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इलाज के लिए दिल्ली जा रहे अधेड़ की अचानक हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई। राम चरित तिवारी (50) पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी निवासी नौड़ेरा थाना फतनपुर प्रतापगढ़ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को परिजन उन्हें उपचार हेतु दिल्ली जाने हेतु  काशी बिश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पकडऩे के लिए बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर आये थे। ट्रेन के स्टेशन पर आने के पहले ही राम चरित्र को दिल का दौरा पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। परिजन 108 एम्बुलेन्स से उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर पीएचसी ले आये जहां चिकित्साधिकारी ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।  परिजन रोते बिलखते शव लेकर घर चले गये। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात