सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी आंठवी कक्षा के छात्र का अपहरण कर ले जा रहे पिकअप सवार अपहर्ताओं के चंगुल से किसी तरह भाग कर छात्र अपने घर पहुंचा। उक्त गांव निवासी कृष्ण चंद्र मिश्र का 14 वर्षीय पुत्र रतेश मिश्र जो आंठवी कक्षा का छात्र है, शनिवार की सुबह वह रोज की भांति सुबह के छ: बजे रामीपुर गांव में कोचिंग पढऩे के लिए घर साईकिल से निकला और दोपहर तक घर नहीं लौटा, परिजन हैरान होकर पुलिस को सूचना दिए, और खोजबीन में जुट गये। शाम के समय रिश्तेदार का फोन आया कि रितेश धनियामऊ में मिला है। कुछ देर बाद रिश्तेदार उसे घर पहुंचाया तो मौके पर भीड़ जुट गयी। लोगों के पूंछने पर वह बताया कि गांव के बाहर नहर की पटरी पर पिकअप सवार दो लोग पहले से खड़े थे और गाड़ी से कुछ दूर कुछ रूपयो के नोट बिखरे थे। जिसे उठाकर छात्र पिकअप सवारों को देना चाहता था तब तक उन दोनों ने बालक को आगे की सीट पर बैठाकर उसकी साईकिल भी लाद लिए और उसके मुंह पर कोई स्प्रे मार दिए वह बेहोश हो गया। धनियामऊ के आगे एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोककर चाय पीने लगे तब तक छात्र को कुछ होश आया और वह गाड़ी से निकल भागते हुए एक बाइक सवार को रोककर आपबीती बताई तो बाइक सवार वहां से कुछ ही दूर उसके रिश्तेदार के घर पहुंचाया।
Saturday, 16 December 2017
अपहर्ताओं के चंगुल से भाग कर घर पहुंचा छात्र
Posted by Unknown on December 16, 2017 in jaunpur | Comments : 0
सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव निवासी आंठवी कक्षा के छात्र का अपहरण कर ले जा रहे पिकअप सवार अपहर्ताओं के चंगुल से किसी तरह भाग कर छात्र अपने घर पहुंचा। उक्त गांव निवासी कृष्ण चंद्र मिश्र का 14 वर्षीय पुत्र रतेश मिश्र जो आंठवी कक्षा का छात्र है, शनिवार की सुबह वह रोज की भांति सुबह के छ: बजे रामीपुर गांव में कोचिंग पढऩे के लिए घर साईकिल से निकला और दोपहर तक घर नहीं लौटा, परिजन हैरान होकर पुलिस को सूचना दिए, और खोजबीन में जुट गये। शाम के समय रिश्तेदार का फोन आया कि रितेश धनियामऊ में मिला है। कुछ देर बाद रिश्तेदार उसे घर पहुंचाया तो मौके पर भीड़ जुट गयी। लोगों के पूंछने पर वह बताया कि गांव के बाहर नहर की पटरी पर पिकअप सवार दो लोग पहले से खड़े थे और गाड़ी से कुछ दूर कुछ रूपयो के नोट बिखरे थे। जिसे उठाकर छात्र पिकअप सवारों को देना चाहता था तब तक उन दोनों ने बालक को आगे की सीट पर बैठाकर उसकी साईकिल भी लाद लिए और उसके मुंह पर कोई स्प्रे मार दिए वह बेहोश हो गया। धनियामऊ के आगे एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोककर चाय पीने लगे तब तक छात्र को कुछ होश आया और वह गाड़ी से निकल भागते हुए एक बाइक सवार को रोककर आपबीती बताई तो बाइक सवार वहां से कुछ ही दूर उसके रिश्तेदार के घर पहुंचाया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment