साढ़े सात लाख रुपये मूल्य का समेट ले गए आभूषण और सामान
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार की रात चोर तीन सराफा व्यापारियों सहित की फर्मों सहित चार दुकानों और एक घर से सात लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल लेकर समेट ले गए। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बगैर मामले की छानबीन कर रही है।
जंगी रोड स्थित विकास ज्वेलर्स का शटर तोड़ कर अंदर घुसे चोर करीब एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर उठा ले गए। बगल में स्थित प्रकाश ज्वेलर्स फर्म का भी शटर तोड़ कर चोर लगभग एक लाख मूल्य के आभूषण चोरी करने में सफल रहे। तीसरी दुकान गणेश ज्वेलर्स का भी शटर चांडऩे का प्रयास कर रहे थे कि अगल-बगल के लोगों की नींद खुल गई। उनके शोर मचाने पर चोर भाग गए। चोरों ने रखवा बेलवा में फेमस आभूषण भंडार को निशाना बनाया और छत के रास्ते दुकान में घुसे और ताला तोड़कर दुकान में रखे डेढ़ लाख रूपय मूल्य के गहने समेट ले गए। शिवपुर बेलवा निवासी राजेंद्र सिंह की जनरल स्टोर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोर 50 हजार का माल उठा ले जाने में सफल रहे। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। दुकान मालिकों ने कोतवाली में लिखित सूचना दी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा अतरौल गांव में बीती रात चोर पृथ्वीराज यादव के घर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख मूल्य का सामान उठा ले गए। घर के सभी सदस्य मुंबई रहते हैं। पृथ्वीराज ने टेलीफोन से बताया कि बेटे की शादी में मिला टीवी, फ्रिज ,कूलर ,बर्तन ,कपड़ा पेटी में रखा जेवर लगभग डेढ़ लाख कीमत का सामान चोरी हुआ है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सुबह कोतवाली पुलिस को दिया। चोरी के सामानों की सही जानकारी पीडि़त के घर आने पर ही हो सकेगी।
Post a Comment