पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों ने जफराबाद और शाहगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
यात्री सुविधाओं को दुरूस्त रखने का दिया निर्देश

जफराबाद/शाहगंज। पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों ने एडीआरएम के साथ शनिवार को जफराबाद रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार यात्री सुविधा समिति के सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा व रामाधीन सिंह ने एडीआरएम विनीत श्रीवास्तव तथा डीसीएम एमएल मीणा के साथ शनिवार को जफराबाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय, ओवर ब्रिज, पानी, लाइट व यात्री सुविधाओं से संबंधित सारी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को उसमें सुधार करने का निर्देश दिया। सदस्यों ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर यात्रियों की सुविधा से सम्बंधित समस्यायों को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया और स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरस्त करने को कहा। यात्रियों हेतु रात में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने को कहा। महिला यात्रियों को टिकट शौचालय सहित अन्य जरुरी व्यवस्था ठीक करने को कहा। सदस्यों ने स्टेशन पर स्थित शौचालय की गंदगी को देखकर स्टेशन अधीक्षक केके सेठ से नाराजगी भी जताई। इस मौके पर अन्ना हजारे टीम के जज सिंह अन्ना ने टीम को 12 सूत्रीय यात्री सुविधा से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि अगर यह मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी आठ जनवरी से रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। शाहगंज संवाददाता के अनुसार यात्री सुविधा समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्यों व एडीआरएम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें कमियों को तत्काल दुरुस्त करके यात्रियों को सुविधा देने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया। समिति के सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा, राम आधीन सिंह व एडीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने स्टेशन के स्टाल पर सामानों के दाम पूछे और उनका रेट लिस्ट से मिलान किया। भोजनालय की रसोई का निरीक्षण किया। पूरे स्टेशन पर कचरे रखने के लिए कूड़ेदान न देखकर स्टेशन अधीक्षक को तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्टेशन पर शौचालय का बुरा हाल रहा। जिसे दो महीने के भीतर दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। स्टेशन पर पहुंचे रेलवे कालोनी वार्ड के सभासद विवेक अस्थाना ने पत्रक देकर कालोनी की जर्जर सड़कों की मरम्मत नगर पालिका परिषद द्वारा कराये जाने की अनुमति मांगी। सभासद अर्पित जायसवाल ने पत्रक देकर टाटा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को शाहगंज स्टेशन पर ठहराव की अपील की। इस अवसर पर डीसीएम एमएल मीणा, स्टेशन अधीक्षक आरपी राम, आरपीएफ प्रभारी कुंवर शाह, उमेश अग्रहरि, रणजीत यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment