BREAKING NEWS

Wednesday, 6 December 2017

कहीं एहतेजाजी जलसा तो कहीं शौर्य दिवस मना


बजरंग दल ने कहा भाजपा को तीन साल हो गये लेकिन नहीं हुआ मंदिर निर्माण

हाजी अफजालने कहा अमन पसन्द देश है हिन्दुस्तान

जौनपुर। 6 दिसम्बर को कहीं एहतेजाजी जलसे का आयोजन हुआ तो कहीं शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने जहां बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के 25 वर्ष पूरे होने पर जुलूस निकालकर शौर्य दिवस मनाया वहीं बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने अटाला मस्जिद पर एहतेजाजी जलसे का आयोजन किया।
अटाला मस्जिद पर एक एहतेजाजी जलसे को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद को शहीद करके साम्प्रदायिक ताकतों ने दुनिया के मुसलमानों के जज्बात को मजरूह किया था। हम आज पच्चीसवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हिन्दुस्तान एक अमन पसन्द देश है, जहां सब को अपनी इबादत करने का हक है लेकिन साम्प्रदायिक व फासिस ताकतों को इस देश का अमन पसन्द रास नहीं आई। बाबरी मस्जिद को शहीद करके दुनिया के मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि शिया समुदाय को बाबरी मस्जिद बनवाने के लिए आगे आना चाहिए और वसीम रिजवी जैसे शैतानों का विरोध करना चाहिए। जो शिया व सुन्नी के बीच में नफरत की दीवार खड़ी कर रहे हैं और हमारे भाईचारे को तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं। इससे पूर्व जलसे की शुरूआत हाफिज कारी जिया साहब ने तिलावते कलाम पाक से की। इस अवसर पर सै. मसूद मेंहदी, अलीम सिद्दीकी, असलम शेर खान, अनवारूल हक गुड्डïू, इरशाद अनवर खान, रूखसार खान, मो. जहीर आलम फलाही, अनीस अहमद, शकील मन्सूरी, डा. हसीन बब्लू, साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, कमालुद्दीन अन्सारी, मो. अहमद, फिरोज अहमद, कमाल आजमी, तनवीर आलम आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में एआईएमआईएम जिला ईकाई द्वारा राष्टï्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में डीएम को सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया कि पूर्व प्रधान मंत्री के वायदे के अनुसार बाबरी मस्जिद के पुन: निर्माण का रास्ता साफ किया जाय तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाले संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाय। इस मौके पर जावेद सिद्दीकी, शाहनेयाज अहमद, डा. अब्दुल रशीद, मंजूर अहमद, अयाज अहमद, तारिक, रेयाज अन्सारी, आमिस, महफूजुल रहमान, गुलशाद, दाउद, दिलदार, महताब, इश्तिेयाक आदि उपस्थित रहे। वहीं बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के 25 वर्ष पूरे होने पर शौर्य दिवस के रूप मनाया गया। पूरे नगर में जिला प्रमुख बजरंग दल विजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जो बीआरपी कालेज, टीडी कालेज, कचहरी मार्ग होते हुए भंडारी स्टेशन पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गया। जहां सर्व प्रथम अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिला संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमें को राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने स्वार्थ को सिद्घ करने के लिए व्यावधान पैदा किया जा रहा है। भाजपा की सरकार को तीन वर्ष पूरे हो गये परन्तु अभी तक मन्दिर का निर्माण नहीं हुआ। जबकि हिन्दू वादी सोच और मन्दिर मुद्दा को लेकर ही सरकार बनी है। सभा का संचालन नगर मंत्री विहिप सुधीर सिंह ने किया। इस अवसर पर अनिल सिंह, पवन सिंह, आशीष मिश्रा, सुनील शर्मा, उमेश शर्मा, संजीव सिंह, पंकज, भोला, शिवम, अंकित, विवेक, विक्रम, चन्दन सिंह, अनिरूद्घ मौर्य मोंटी, विजय पाठक आदि उपस्थित रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार: हिन्दू युवा वाहिनी  के कार्यकर्ताओं ने पूर्व ब्लाक प्रभारी कुलदीप सिंह (लकी) के भलुआही स्थित आवास पे संगोष्ठी के माध्यम से शौर्य दिवस मनाया। इस मौके पर विरेन्द्र गुप्ता, विकास दूबे, पंकज यादव, राहुल सिंह, विपिन यादव, बृजमोहन गुप्ता, राहुल मौर्या, चन्दन निगम, विकास पाल, आदर्श सरोज, प्रदीप बिन्द, दिनेश गुप्ता, सौरभ सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। महराजगंज संवाददाता के अनुसार: स्थानीय क्षेत्र के बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार बाईक से जुलूस निकाल कर नारे लगाये। इस अवसर पर ब्लाक मंडल अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, सतीश पांडे, राजू सिंह, शिंटू सिंह, शिंटू पांडे, महेंद्र यादव, अजय सिंह, कन्हैया यादव, प्रमोद सिंह, लालमनी मिश्रा, सन्नाम सिंह, अम्बरीश सिंह सहित दर्जनो लोग रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार: तहसील में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार दुबे मुख्य अतिथि के आदेशानुसार केराकत प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में केराकत नगर में 6 दिसंबर के दिन पहली बार शौर्य दिवस के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर राकेश कुमार, दिनेश सिंह, जनमेजय सिंह, पंकज शुक्ला, सन्तोष सोनी, सर्वेश दिक्षित, जेपी यादव, टोनी बाबा, गणेश सिंह, जम्गू यादव, पप्पू पाठक और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। जंघई संवाददाता के अनुसार: स्थानीय विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शोर्य दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक जायसवाल, कुलदीप जायसवाल, चन्द्रमणि तिवारी, केपी यादव, बबलू इलाहाबादी, राजमनि सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सर्वेश, विक्की, विवेक, सुरेश भोजनवाल, पीसी मिश्र, जग्गी लास गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात