BREAKING NEWS

Wednesday, 6 December 2017

रचना विशेष विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


दिव्यांग बच्चोंने लिया हिस्सा

जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 दिसम्बर (बुधवार) को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सद्भावना क्लब की पूर्व अध्यक्ष डा. विमला सिंह तथा विशिष्ट अतिथि क्लब के अध्यक्ष त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, रेखा मौर्या रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में हिमांशु, सुई-धागा में चांदनी, मेढ़क दौड़ में आसिफ, जलेबी दौड़ में कुलदीप, टाफी दौड़ में रेहान, केला दौड़ में गौरी, कुर्सी दौड़ में कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा. विमला सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए इनके अन्दर छिपी हुई रचनात्मक कला को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाज को इस तरह के बच्चों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर इन्हें आत्म निर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम में पूनम श्रीवास्तव, सचिन यादव, धर्मेन्द्र, अरविन्द कुमार, अम्बे देवी, गुलाम अब्बास जैदी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात