समाचार पत्र तेजस टूडे ने मनाया आठवां स्थापना दिवस
जौनपुर। समाज का दर्पण होता है समाचार-पत्र, इसलिये समाचार पत्र को निष्पक्षता पर विशेष ध्यान देना चाहिये। कोई भी समाचार पत्र छोटा नहीं होता है, क्योंकि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार कभी-कभी विकराल रूप धारण कर लेती है। ऐसे में किसी भी समाचार पत्र को नजर अंदाज नहीं करना चाहिये, क्योंकि उस पत्र में प्रकाशित खबर बड़ी होती है।

उक्त बातें जनपद जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 'तेजस टूडेÓ के 8वें स्थापना दिवस पर बुधवार को आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये जनपद के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल ने कही। इसी क्रम में परमपूज्य माताश्री मुन्नी देवी ने पत्र-परिवार सहित इससे जुड़े सभी लोगों को आशीर्वाद दिया। इसी क्रम में शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री संजय अस्थाना, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, मुम्बई से आये समाजसेवी रमेश चन्द्र जायसवाल, समाजसेवी अशोक जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये 'तेजस टूडेÓ के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसके पहले समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि सभी के सहयोग से आज यह पड़ाव पार कर रहा हूं। इस अवसर पर दैनिक जागरण के विनोद यादव, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, न्याय का संकल्प के सम्पादक अजीत सोनी, क्राइम ब्रांच के ओम प्रकाश जायसवाल, तेजस टूडे परिवार के राजकुमार मौर्य, आपकी उम्मीद डाट काम के संचालक शुभांशू जायसवाल, नया सबेरा के संचालक अंकित के. जायसवाल, तेजस परिवार के दीपक जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, तेजवी जायसवाल, तेजस जायसवाल, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, दिनेश यादव सेना, महेन्द्र प्रताप चौधरी, बृजेश सोनकर, महेन्द्र प्रजापति, महर्षि सेठ, चन्द्र प्रकाश तिवारी, रमेश मिश्रा, राम अवध यादव, समाजसेवी केके जायसवाल, योगेश जायसवाल, मुन्नू मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में मान्यताप्राप्त छायाकार कुमार कमलेश ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
Post a Comment