मडिय़ाहूं। स्थानीय नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत विच्छेदन से नाराज दबंग ने विद्युत कर्मी से मारपीट करने के साथ ही सरकारी कागजात फाड़ दिया। घटना के संबंध में अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी व विद्युत कर्मी राजबहादुर यादव ने कोतवाली में तहरीर दिया कि वह आफिस में बैठकर बुधवार को अपना कामकाज निपटा रहे थे। इतने में समय लगभग 11.20 बजे अरविन्द पुत्र इंद्रसेन जो दबंग किस्म का व्यक्ति है। आफिस में पहुंचकर गाली गलोज देते हुए राज बहादुर यादव के साथ मारपीट करने लगा तथा वहां रखा सरकारी कागज फाड़ कर फेंक दिया। जेई ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने नए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया है किंतु जिस परिसर में उसने नए कनेक्शन का आवेदन किया है उसी में पन्नालाल जिनका कनेक्शन नंबर 41 11/080 620 है। उनके यहां 80099 रूपये का बकाया होने के कारण बिजली काट दी गई है। बिना बिल जमा किए ही इंद्रसेन ने परिसर में अपने नाम से ही नया कनेक्शन का आवेदन कर दिया। किंतु बिना बिल जमा किए उसी परिसर में दूसरा कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इसी से नाराज होकर उसने मारपीट किया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
Wednesday, 6 December 2017
विद्युत कर्मी को दबंग युवक ने पीटा
Posted by Unknown on December 06, 2017 in jaunpur | Comments : 0
मडिय़ाहूं। स्थानीय नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत विच्छेदन से नाराज दबंग ने विद्युत कर्मी से मारपीट करने के साथ ही सरकारी कागजात फाड़ दिया। घटना के संबंध में अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी व विद्युत कर्मी राजबहादुर यादव ने कोतवाली में तहरीर दिया कि वह आफिस में बैठकर बुधवार को अपना कामकाज निपटा रहे थे। इतने में समय लगभग 11.20 बजे अरविन्द पुत्र इंद्रसेन जो दबंग किस्म का व्यक्ति है। आफिस में पहुंचकर गाली गलोज देते हुए राज बहादुर यादव के साथ मारपीट करने लगा तथा वहां रखा सरकारी कागज फाड़ कर फेंक दिया। जेई ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने नए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया है किंतु जिस परिसर में उसने नए कनेक्शन का आवेदन किया है उसी में पन्नालाल जिनका कनेक्शन नंबर 41 11/080 620 है। उनके यहां 80099 रूपये का बकाया होने के कारण बिजली काट दी गई है। बिना बिल जमा किए ही इंद्रसेन ने परिसर में अपने नाम से ही नया कनेक्शन का आवेदन कर दिया। किंतु बिना बिल जमा किए उसी परिसर में दूसरा कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। इसी से नाराज होकर उसने मारपीट किया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment