BREAKING NEWS

Friday, 15 December 2017

शिक्षा प्रेरकों ने बकाया भुगतान की मांग की

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने शुक्रवार को अपनी मांगों के संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महज दो हजार रुपये मासिक मानदेय पर 99842 शिक्षा प्रेरक कार्यरत हैं। शिक्षा प्रेरक ग्राम सभाओं में पंद्रह वर्ष से ऊपर की आयु के असाक्षरों को बेसिक साक्षरता प्रदान क रने के साथ ही समय-समय पर कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित कराने का काम करते हैं। इसके अलावा शासन द्वारा सौंपी जाने वाली अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित अन्य जिम्मेदारियों को निभाते हैं। 25 महीने से मानदेय न मिलने से शिक्षा प्रेरकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय का केंद्र सरकार पर 549.18 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी सवाल उठाया है कि 31 दिसंबर 2017 के बाद यदि योजना समाप्त हो जाती है तो उन्हें बेरोजगार होना पड़ेगा। आग्रह किया गया है कि उनकी समस्या और भविष्य के बारे में सरकार गंभीरता से विचार करते हुए निर्णय ले। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात