दिनदहाड़े हुई घटनासे इलाकेमें दहशतका माहौल
शाहगंज (जौनपुर)। पांच लाख रुपए रंगदारी न देने पर क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में रविवार की दोपहर चार मोटर साइकिल से आए आठ बदमाशों ने फर्नीचर व्यवसायी से मारपीट की और जान से मार डालने की नीयत से गोली चला दी। निशाना चूक जाने से वह बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे एक सिपाही से भी बदमाशों की हाथापाई हुई। भीड़ जुटती देखकर बदमाश हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाते भाग निकले।
बताया जाता है कि बीबीगंज बाजार में अरविंद जायसवाल की फर्नीचर की दुकान है। शुक्रवार की रात उक्त दुकान पर बगल के सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र का एक नामचीन बदमाश दो मोटर साइकिल से अपने तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा और अरविंद से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगी। अरविंद ने बात को टाल कर बदमाशों को वापस भेज दिया और मामले की सूचना बीबीगंज पुलिस चौकी पर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर अपने कर्तव्य से इति श्री हासिल कर लिया। अगले दिन रविवार की दोपहर करीब एक बजे चार मोटर साइकिल पर सवार सात अन्य साथियों को लेकर उक्त नामचीन बदमाश अचानक अरविंद की फर्नीचर की दुकान पर आ धमका और इससे पहले कि अरविंद कुछ समझ पाता उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देखकर अरविंद का भाई महेंद्र भी बदमाशों से भिड़ गया। ऐसा होता देखकर दुकान के कर्मचारी भी बदमाशों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में खुद को कमजोर पड़ता देखकर बदमाशों ने अरविंद के ऊपर गोली चला दी लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इस बीच वहां पर बीबीगंज चौकी पर तैनात सिपाही राम सकल सिंह पहुंच गया। उससे भी बदमाशों की हाथापाई हुई। जुटती भीड़ देखकर बदमाश फायरिंग करके दहशत फैलाते हुए बेलवाई की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े रंगदारी को लेकर मारपीट वह गोली चलने की घटना की खबर फैलाते ही लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु कर दी। व्यवसाई अरविंद से तहरीर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
Post a Comment