BREAKING NEWS

Thursday, 7 December 2017

शराब पीने के विवाद और धन लूटने के लिए की थी हत्या



आटो रिक्शा चालक महेंद्र पटेल की हत्या का खुलासा 
पुलिस की गिरफ्त से बचने को किया झांसी में समर्पण 
   नेवढिय़ा (जौनपुर)। आटो रिक्शा चालक महेंद्र पटेल की हत्या शराब पीने के विवाद और किश्त जमा करने के लिए पास में मौजूद पैसे को लूटने के लिए की गई थी। यह खुलासा झांसी में अदालत में आत्मसमर्पण कर देने वाले आरोपी ने किया है। जिले की पुलिस उसे रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है।
थाना क्षेत्र के कादीपुर दरगाह गाँव के पास गत सूखी नहर में गत 2 दिसम्बर को एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश देखी गई थी। उसकी हत्या सिर कूंचने के बाद रस्सी से गला घोंट कर की गई थी। घटनास्थल के पास ही आटो रिक्शा पड़ा था। जेब से मिले मतदाता पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के मुंशीपुर (पडऱांव) निवासी महेंद्र पटेल के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केके चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय राय, सीओ मडिय़ाहूं राम भवन यादव ने घटनास्थल का मुआयना और परिजन से पूछताछ करने के बाद कातिलों को शीघ्र पकडऩे के लिए थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने सुराग की तलाश में मदद के लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीम को बुलवाया था। खोजी कुत्ता कोई खास सुराग नहीं दे सका था। थानाध्यक्ष रुद्रभान पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के आस-पास का ही होने की आशंका पर छानबीन शुरु की गई। मिले सुरागों के आधार पर कादीपुर दरगाह के बगल के गाँव कसियांव के अनिल गौड़ ऊर्फ सोनू पुत्र हरिशंकर गौड़ के घर पर शक के आधार पर दबिश दी गई। अनिल घर पर नहीं मिला लेकिन उसका खून से सना कपड़ा बरामद हो गया। पुलिस से घिरता देख आरोपी अनिल ने झाँसी कोर्ट में जाकर आत्म समर्पण दिया। वह ललितपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी है। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने बताया कि ललितपुर पुलिस की पूछताछ में उसन ेअपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि उसने महेंद्र पटेल की हत्या शराब पीने के विवाद और उसके पास मौजूद आटो रिक्शा का किश्त जमा करने के लिए पैसा लूटने के लिए किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।




Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात