BREAKING NEWS

Thursday, 7 December 2017

मेडिकल कालेज का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराएं


   जौनपुर। शीराजे हिन्द एजुकेशनल सोसाइटी ने प्रदेश सरकार से सिद्दीकपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है। सोसाइटी के अध्यक्ष डा. मोहम्मद सलाउद्दीन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि सन 2016 से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निर्माण धनाभाव के कारण कछुआ गति से चल रहा है। विकास की आस में जौनपुुर की जनता ने जौनपुर लोकसभा और विधान सभा क्षेत्र के सांसद और विधायक को चुन कर भेजा है। जनता आप जैसे मनीषी के कर कमलों से इस मेडिकल कालेज का उद्घाटन होना देखना चाहती है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि राजकीय मेडिकल कालेज के अवशेष कार्य के लिए एकमुश्त धनराशि जारी कर दी जाए। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होने के लिए जनता आपकी आभारी रहेगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात