BREAKING NEWS

Friday, 8 December 2017

पेंशनरों का कलक्टरेट में धरना-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, सरकार पर लगाया अन्याय का आरोप 

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाई ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर कलक्टरेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर तीखे हमले किए।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार पेंशनरों को राशिकरण सुविधा देने में व्यवसाय कर रही है। राशिकरण में मिलने वाली धनराशि पेंशनर्स 8 वर्ष तीन माह में ही सरकार को वापस कर देते हैं लेकिन सरकार 15 वर्ष तक राशिकरण की कटौती करती रहती है जो सरासर अन्याय है। पूरे सेवाकाल में आयकर देने वाले कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद भी आय कर के घेरे में लाए जाते हैं जबकि पेंशनरों को मिलने वाली पेंशन उनकी आय नहीं बल्कि जीवन निर्वाह भत्ता होता है। उन्होंने मांग की कि उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर शासनादेश निर्गत किए जाएं। चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर आगामी 22 दिसंबर को प्रदेश के समस्त पेंशनर्स लखनऊ में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा की घोषणा करने को बाध्य होंगे। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर धरनास्थल पर आकर सिटी मजिस्टे्रट ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति ली और मुख्यमंत्री तक  भेजने का आश्वासन दिया। सभा की अध्यक्षता ओपी राय एवं संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया। धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित होने वालों में आरपी पांडेय, सुदामा मिश्र, डा. भरत कुमार यादव, गोपाल दास गुप्ता, शेषनाथ सिंह, ओमकार नाथ मिश्र, बद्री नारायण चौबे, राम ल्रखन विश्वकर्मा, भोला नाथ पांडेय, बलिराम, मोहम्मद हाशिम, रामजी शर्मा, किशुन मौर्य आदि प्रमुख रहे। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात