BREAKING NEWS

Sunday, 10 December 2017

हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, गन्ने की फसल नष्ट


   मडिय़ाहूं (जौनपुर)। बरसठी थाना क्षेत्र के चक नरायनपुर (वन का) गांव में रविवार की सुबह बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से दो किसानों के खेत में लगी गन्ने की फसल नष्ट हो गई। यह संयोग ही था कि खेतों में काम कर रहे लोग तार के टूटते देख भाग गए और करंट की चपेट में आने से बच गए। लाल साहब सिंह और त्रिभुवन सिंह के खेत के ऊपर से बिजली का 11 हजार वोल्टेज का तार गुजरा है। सुबह परिजन खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया। तार के टूटते समय ही नजर पड़ जाने से खेत में कार्य कर रहे लोग जान बचाने के लिए सिर पर पैर रख कर भागे और करंट की चपेट में आने से बच गए। दोनों किसानों के खेत में लगी गन्ने की फसल जल कर नष्ट हो गई। घटना की सूचना तुरंत दिए जाने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा दो घंटे बाद बिजली की सप्लाई रोकी गई। इससे पीडि़त किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात