शाहगंज जंक्शन पर कोलकाता जाने वाली टे्रन से हुई बरामदगी
शाहगंज (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ वाया फैजाबाद रेल मार्ग पर स्थित स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार को एक सप्ताह के भीतर शुक्रवार को दूसरी बार तस्करी कर ले जाए जा रहे 65 कछुए बरामद हुए। तस्कर भागने में सफल हो गए। रेलवे पुलिस की सख्ती से कछुआ तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।

मुखबिर ने सूचना दी कि शुुक्रवार की सुबह जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस टे्रन से तस्कर कछुआ लेकर जा रहे हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी अतुल्य कुमार पांडेय सहयोगियों के साथ सक्रिय हो गए। उन्होंने सहयोगियों के साथ उक्त टे्रन संख्या 13152 के शाहगंज जंक्शन पहुंचते ही चेकिंग शुरु कर दी। बोगी नंंबर छह व सात के ज्वाइंटर के बीच चेकिंग के दौरान दो बोरियों में भरे हुए 65 कछुए बरामद हुए। कछुआ तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले ही भनक लग जाने के कारण वह बोरे छोड़ कर भाग गए होंगे। सूचना दिए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी सीबी सिंह, आरपीएफ प्रभारी कुंवर शाह, वन दारोगा जय हिंद, वन रक्षक गोरख प्रसाद आदि सहयोगियों के साथ आ गए। बरामद कछुओं को वन क्षेत्राधिकारी गोमती नदी में छोडऩे के लिए उठा ले गए। मालूम हो कि इसी सप्ताह राजकीय रेलवे पुलिस ने 18 बोरों में 505 कछुओं की बरामदगी की थी। तब एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। परसों जौनपुर जंक्शन राजकीय रेलवे पुलिस ने भी दो सौ से ज्यादा कछुए बरामद किए थे, हालांकि तस्कर पकड़े नहीं जा सके थे। लगातार गिरफ्तारी और बरामदगी से कछुआ तस्करों में खलबली मच गई है।
Post a Comment