BREAKING NEWS

Friday, 1 December 2017

सड़क हादसेमें दो युवकों की मौत


मुंगराबादशाहपुर और जफराबाद थाना क्षेत्रकी घटना
   जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। मुंगराबादशाहपुर में जहां ट्रेलर और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक की मौत हो गयी वहीं जफराबाद के जगदीशपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार: ट्रेलर बालू लादकर जौनपुर जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम से उसक सतहरिया के पास सामने से भिड़ंत हो गयी। जिसमें डीसीएम चालक 28 वर्षीय आशुतोष पाण्डे पुत्र भैयाराम पाण्डेय निवासी नवाबगंज इलाहाबाद की घटनास्थल पर मौत हो गयी। ट्रेलर चालक 33 वर्षीय मोहम्मद जावेद निवासी घोसियाना थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़ घायल हो गया। जिसे तत्काल ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया। हादसे के बाद 2 घंटे तक रायबरेली-जौनपुर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंचे एसओ केके मिस्र और चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया। मुंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जफराबाद संवाददाता के अनुसार: थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। 25 वर्षीय संतोष शर्मा पुत्र शिवनाथ शर्मा निवासी हैदरपुर थाना खुटहन नगर के रामनगर भड़सरा स्थित अपने किराये के मकान में पिता के साथ रहता था। वह शुक्रवार को मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 62 एवी 4968 से हौज के पास स्थित टाटा मोटर्स में किसी काम से जा रहा था कि रास्ते में जगदीशपुर गांव के समीप ढाबा के पास पीछे से आ रही ट्रक नम्बर यूपी 62 टी 2607 जो सीमेंट लादकर वाराणसी की तरफ जा रही थी, ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात