BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म: केके चौधरी


डा. एयू आजमी ट्रस्ट ने ठंड से बचाव को एक हजार गरीबों को बांटी रजाई 
   जौनपुर। पूर्व सांसद डा. एयू आजमी मेमोरियल ट्रस्ट ने रविवार को फिर मानवता की सच्ची सेवा की मिसाल पेश की। ट्रस्ट ने ठंड से बचाव के लिए गरीबों को लगातार सातवें साल एक हजार रजाइयों का वितरण किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केेके चौधरी सहित मौजूद सभी लोगों ने ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना की।
ट्रस्ट के प्रेसीडेंट कमाल आजमी के अटाला मसजिद के पीछे स्थित आवास पर आयोजित रजाई वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने कहा गरीबों और मजलूमों को ठंड से बचाव के लिए रजाई का वितरण बहुत ही पुण्य का कार्य है। ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्टे्रट इंद्र भूषण वर्मा ने कहा रजाई वितरण का कार्यक्रम इनसानियत की सच्ची सेवा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमाल आजमी ने सभी धर्म के लोगों से आग्रह किया कि गरीबों के हालात सुधारने के लिए जिले और प्रदेश ही नहीं देश भर में सक्षम और सामथ्र्यवान लोगों को आगे आना चाहिए। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों के लिए कार्य करना सबसे बड़ा धर्म है। सरदार हुसैन बबलू ने कहा कि भविष्य में ट्रस्ट लोगों के सहयोग से गरीबों और मजलूमों की सेवा के लिए ऐसे और कार्य करेगा।
 
इस मौके पर राम जानकी मंदिर के महंथ पं. रामप्रीत मिश्र (फलाहारी महराज) ने कहा ट्रस्ट का यह कार्य इनसानियत की सच्ची मिसाल है। समाज के लोगों को इससे प्रेरणा लेकर गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, डा. कमर अब्बास, आरपी सिंह एडवोकेट, जय प्रकाश सिंह एडवोकेट आदि ने गरीबों को रजाई वितरण की सराहना की। ट्रस्ट के संरक्षक अतहर अजीज ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर संपादक कैलाश नाथ, सुरेश चंद्र पांडेय, मोहम्मद शोएब, सतीश चंद्र दुबे, महेंदी रजा एडवोकेट, रवींद्र नारायण सिंह एडवोकेट, नेसार, अजीजुद्दीन, नजर हसन रिजवी आदि मौजूद रहे। संचालन मोहम्मद तारिक एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात