BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

इनामिया समेत 3 बदमाश गिरफ्तार

तमंचा, लूटा गया मोबाइल फोन व चोरी की बाइक बरामद 
   केराकत (जौनपुर)। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। इनके पास से लूटे गया एक और चार चोरी का मोबाइल फोन, तमंचा, चोरी की बाइक और लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक  बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में एक पांच हजार का इनामिया भी है।
 
कोतवाल प्रशांत कुमार शनिवार की शाम सहयोगियों के साथ सरायबीरू चौराहा पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गत नौ दिसंबर को हुई लूट की वारदात में शामिल चार लुटेरे दो बाइक से बजरंग नगर से अकबरपुर की तरफ जाने वाले हैं। पुलिस टीम ने अकबरपुर तिराहे पर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद दो बाइक पर चार सवार संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर बाइक पर पीछे बेैठे एक बदमाश ने गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भाग गया। गिरफ्तार बदमाशों में जुगनू सिंह उर्फ अमित सिंह एवं प्रद्युम्न शर्मा निवासी इमिलिया तथा शुभम उर्फ दीपेंद्र निवासी पनिहर कोतवाली केराकत हैं। उन्होंने पूछताछ के दौरान अपने फरार साथी का नाम आनंद सिंह निवासी गांव धदिया, कोतवाली केराकत बताया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अदद चोरी की हंक मोटर साइकिल, एक लूटा गया तथा चार चोरी किया गया मोबाइल फोन और एक अदद लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। गत नौ दिसंबर को सेनापुर गांव के पास हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार प्रद्युम्न शर्मा पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था। गिरफ्तारी और बरादगी करने वाली पुलिस टीम में एसआई कृष्ण कुमार सिंह, एसआई बृजेश कुमार त्रिपाठी, एसआई श्रीप्रकाश राय, कांस्टेबल संजय सिंह, खुर्शीद आलम, शकील अहमद, हरेंद्र यादव और क्राइम ब्रांच के जयशील तिवारी तथा सुशील सिंह रहे।



Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात