BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

ट्रक ने मारा धक्का, बाइक सवार वकील की मौत


बदलापुर के उसरा बाजार के पास हुआ हादसा, साथी युवक घायल 
मीरगंज के असवां गांव में बाइक के धक्के से बालिका गंभीर जख्मी
   जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में बाइक सवार युवा अधिवक्ता की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि बालिका सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   बदलापुर संवाददाता के मुताबिक स्थानीय तहसील मुख्यालय पर वकालत करने वाले महराजगंज थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी रवि चौहान एडवोकेट (28) पुत्र उदय राज चौहान अपने साथी अशोक कुमार (25) के साथ अपराह्न करीब दो बजे मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरा बाजार हाइवे पर निर्माणाधीन पुलिया के पास जौनपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में रवि चौहान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशोक कुमार घायल हो गया। खबर लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया। घायल अशोक कुमार को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर लगते ही मृत अधिवक्ता के घर कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर हाल बुरा है।
 
जंघई संवाददाता के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम असवॉ निवासी बबलू की पुत्री काजल (14) रविवार की सुबह आठ बजे गॉव में ही सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी समय जंघई की तरफ से तेज गति से आ रहे मोटर साइकिल सवार ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में काजल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जंघई के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर ले जाने की सलाह दी। डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सवार युवक दुर्घटना के बाद मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गया। मौके पहुंची पुलिस ने मोटर साइकिल कब्जे मे ले ली है।


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात